Breaking News

UP Board Result : 10वीं,12वीं के रिजल्ट में 9वीं और 11वीं के अंक होगे शामिल ! आए हैं ये सुझाव

UP Board Result : यूपी बोर्ड द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों और स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ हुई बैठक में 10वीं और 12वीं की मार्किंग क्राइटेरिया को लेकर कई अहम सुझाव आए हैं. जिसमें नौंवी और 11वीं के अंक जोड़ना भी शामिल है.


नई दिल्ली. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने को लेकर गहन मंथन में जुटा है. इसी क्रम में सोमवार को बोर्ड ने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. माध्यमिक शिक्षा की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला ने बताया कि सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों के प्रिंसिपलों और जिला स्तर के अधिकारियों ने कई अहम सुझाव दिए हैं. हालांकि अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिए गए हैं. अधिकारियों के सुझाव आने जारी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सुझाव अधिकांश लोगों की तरफ से आया है. जिसमें फाइनल मार्क्स में 12वीं के प्री बोर्ड के मार्क्स के साथ 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के मार्क्स शामिल करने को कहा गया है. वहीं, 10वीं का रिजल्ट तैयार करने में नौवीं के वार्षिक परीक्षा के मार्क्स और 10वीं के प्री बोर्ड के मार्क्स को आधार बनाने का सुझाव आया है.

10वीं और 12वीं के अंकों की गणना कैसे

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के अंकों की गणना कैसे की जाएगी, इस पर पहले एक सूत्र प्रस्तावित किया गया था. संभावना है कि इस प्रस्तावित फॉर्मूले में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले की घोषणा करते हुए, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 3 जून को कहा था कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2TTwjq4
via IFTTT

No comments