Breaking News

संसद का Monsoon Session जुलाई में तय वक्त से शुरू होगा, सरकार ने जताई उम्मीद

कोरोना महामारी के चलते संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई थी और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था. यही नहीं बीते साल मॉनसून सत्र भी सितंबर में शुरू हुआ था.
संसद का Monsoon Session जुलाई में तय वक्त से शुरू होगा, सरकार ने जताई उम्मीद
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से देशभर में सामाजिक और कारोबारी गतिविधियां सीमित हो गई हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोराना के घटते प्रकोप ने लोगों को राहत की सांस दी है. अब उम्मीद है कि संसद का मॉनसून सत्र भी अपने तय समय से शुरू किया जा सकता है. इसके लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अहम जानकारी दी है.

तय समय से होगा संसद सत्र?

प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगा. जब से यह महामारी शुरू हुई है तब से संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई है और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था.


पिछले साल मॉनसून सत्र सितंबर में शुरू हुआ था. आमतौर पर यह सत्र जुलाई में शुरू होता है. जोशी ने पीटीआई से कहा, ‘मैं आशान्वित हूं कि संसद सत्र जुलाई में शुरू होकर सामान्य कार्यक्रम के हिसाब से चलेगा.' सूत्रों ने बताया कि इस साल मॉनसून सत्र के आयोजन के तौर तरीकों पर अभी चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 2213 लोगों की मौत

वैक्सीनेशन का काम पूरा

सूत्रों के अनुसार संसद की समितियों की बैठक भी जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. प्रशासन को जुलाई में यह सत्र आयोजित करने का पूरा विश्वास है क्योंकि ज्यादातर सांसदों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों के ज्यादातर कर्मियों समेत अन्य संबंधित पक्षों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक तक लग चुकी है.


from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/3x85uwB
via IFTTT

No comments