Breaking News

Lions Corona Positive: चिड़ियाघर में 9 शेर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत; डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

ताजा लेबोरेट्री टेस्ट के मुताबिक जिन 11 शेर के सैंपल भेजे गए थे उनमें से 9 के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अरिनगर अन्ना जूलॉजिकल पार्क में 2 जून को एनिमल हाउस नंबर-2 में रखे गए एक नीला (फीमेल) की शाम करीब सवा छह बजे मौत हो गई. 


कोरोना को लेकर अब तक जानवरों में इससे संक्रमित होने और फिर जानवरों से इंसान में इसके फैलने को लेकर अभी भी एक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक शेरनी की मौत हो गयी जबकि 9 अन्य जानवर संक्रमित पाए गए हैं. वंडालूर में अरिगनार अन्ना प्राणि उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि ‘नीला’ नामक शेरनी की कोविड-19 के कारण बृहस्पतिवार को मौत हो गयी जबकि वहां मौजूद 11 में से नौ शेर-शेरनी संक्रमित पाए गए हैं.


कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर चिड़ियाघर भी बंद पड़ा है. अन्ना जूलॉजिकल पार्क के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने प्रेस में बयाान जारी बताया कि शुरुआत में एक एनिमल हाउस में रखे गए पांच शेर में कफ की शिकायत देखने को मिली. इसके बाद फौरन एक्सपर्ट की टीम इसका कारण का पता लगने में जुट गई.


उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी डिजिज (एनआईएचएसएडी), भोपाल, मध्य प्रदेश में अन्ना जूलॉजिकल पार्क के 11 शेरों के ब्लड सैंपल, फेशियर सैंपल और नेजल स्वैब लेकर भेजे गए. 2 जून को एनिमल हाउस नंबर-2 में रखे गए एक नीला (फीमेल) की शाम करीब सवा छह बजे मौत हो गई.  ऐसा कहा गया कि उसमें कुछ लक्षण देखे गए थे और 2 मई से ठीक पहले उसकी नाक बह रही थी. जिसके बाद उसका फौरन इलाज किया गया था.


ताजा लेबोरेट्री टेस्ट के मुताबिक जिन 11 शेर के सैंपल भेजे गए थे उनमें से 9 के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसकी और बारिकी से सत्यता का और पता लगाने के लिए सैंपल को 4 जून को इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यट बरेली और सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलेक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद भेजा गया है.


पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि समय समय पर सेंट्रल जू अथॉरिटी, केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन किया जाता है. वे सभी शेर जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए उन पर करीबी निगरानी रखकर एक्सपर्ट की सलाह से इन-हाउस वेटनरी टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस चिड़ियाघर में सभी जानवरों के रख-रखाव में लगे लोगों और हेल्पर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


from india https://ift.tt/3pmq9u0
via IFTTT

No comments