मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
इसके साथ ही, कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई और कहा गया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही, कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने मॉरीशस के उनके समकक्षीय पीएम प्रविंद जगन्नाथ से उनके पिता और कद्दावर नता अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर संवेदना व्यक्त किया. अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 वर्ष की आयु में 3 जून, 2021 को निधन गया. वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर कार्य कर चुके हैं.
गौरतलब है अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज यूपी के बलिया जिले केरसड़ा थाना इलाके के अठिलपुरा गांव में रहने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध के पिता विदेशी यादव और चाचा झुलई यादव को अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1873 में गिरमिटिया मजदूर के रूप में गन्ने की खेती के लिए जहाज से मॉरीशस भेजा था. उसके बाद आज यह परिवार मॉरिशस का सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक घराना के रूप में जाना जाता है.
from india https://ift.tt/2STeIOu
via IFTTT

No comments