महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 14152 नए केस की पुष्टि, ब्लैक फंगस के अब तक 6003 मामले आए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जिला प्रशासनों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिये ताकि तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 14,152 नए केस की पुष्टि हुई है और 289 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 20, 852 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लगातार पांचवें दिन राज्य में 20 हजार से कम लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 58,05,565 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 98,771 मरीजों की मौत हुई है. 55,07,058 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में गुरुवार को 15,229 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 307 मरीजों की मौत हुई थी.
ब्लैक फंगस
महाराष्ट्र में अब तक 6003 लोगों में ब्लैक फंगस कि पुष्टि हुई है. इनमें से 1450 लोग ठीक हो चुके हैं और 503 मरीजों का इलाज चल रहा है. 1450 मरीज ठीक हुए हैं.
तीसरी लहर की तैयारी करे जिला प्रशासन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किये जाने चाहिये.
ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से सिंधुदुर्ग जिले के कुदाल में ऑक्सीजन रिफिलिंग संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य ढांचे में सुधार फिलहाल उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''जिला प्रशासनों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिये ताकि तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.'' उन्होंने कहा कि जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिये.
via IFTTT

No comments